सौतेली माँ और बेटा

4
Sauteli Ma Aur Beta

एक बार एक छोटे से गांव में एक अजु नाम का एक छोटा सा लड़का अपनी मां पापा के साथ में रहता था। उसके पापा एक स्कूल में अध्यापक थे। जिस वजह से उनका जहा पर पोस्टिंग होती थी वही पर वह अपने परिवार को लेके साथ में रहते थे। और अजु भी उनके साथ में ही उनके ही स्कूल में पढ़ने जाया करता था। अजु की उम्र बस पांच साल का था तो अपने पापा के साथ ही उनके स्कूल में जाया करता था। और उसकी मां घर पर अकेली रहती थी। और सब में बहुत ही प्यार था सब लोग बहुत ही ख़ुशी ख़ुशी जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन कहते है न की होनी को कौन टाल सकता है और एक दिन जब अजु और उसके पिता जी स्कूल गए थे। तो उसी दिन उसकी मां को एक साप ने काट लिया और उनका साप के काटने से दुनिया छोड़ कर चली गई। और ये बात किसी को पता भी नहीं थी। जब दोनों लोग स्कूल से वापस आते है तो देखते है उसकी माँ जमीन पर लेटी है और उनका पूरा शरीर काला हो गया। तब उसके पापा ने उसे बहुत जगाया लेकिन वह तो मर चुकी थी। फिर दोनों लोग रोने लगे और उनके रोने की आवाज को सुन कर उनके अगल बगल के लोग वहा पर जमा हो गए। फिर उसके बाद उनका अंतिम संस्कार हुआ। और उसके बाद अजु के पिता उसे वापस अपने घर में लेके चले आये। और कुछ दिन वह उसको खाना बना कर खिलाने लगे और उसका पालन पोषण करने लगे।

फिर एक दिन अजु के घर वालो ने उसके पापा से कहा की आप दूसरी शादी कर लो क्यों की आप का बेटा अभी बहुत छोटा है। और आप भी स्कूल चले जाओगे तो इसका देख भाल वह कर लेगी और आप का भी अभी बहुत जीवन बाकि है कब तक अकेले अकेले रहोगे। अब घर वालो की बात सुन कर अजु के पिता ने सोचा की ये लोग सही तो कह रहे है। और मेरे बेटे का मेरी शिवा और कोई तो नहीं है अगर वह आ जाएगी तो इसका भी ख्याल रख लेगी जिससे मै भी अपने काम पर जा सकूंगा। यही सब सोच कर अजु के पिता ने दूसरी शादी कर ली। और जब अजु की सौतेली माँ आई तो। वह अजु को बहुत प्यार करने लगी और अजु के पिता का भी ख्याल रखने लगी।यह देख कर अजु के पिता बहुत खुश हुए और अब अपनी पहली बीबी को भुलने लगे और कुछ दिन बाद वह अपनी पहली बीबी को भूल गए और अपनी नई बीबी के प्यार में रम गए। और फिर कुछ दिन बाद वह अपने काम पर वापस चले गए और अजु को उसकी सौतेली माँ के पास छोड़ दिए।

और जब वह अपने काम पर चले गए तब अजु की सौतेली माँ ने अपना असली रूप दिखाया और अजु को अब थोड़ा भी प्यार नहीं करती थी। और जब भी अजु कुछ मांगता था तो उसकी सौतेली माँ उससे बहुत मारती थी और उसे अब खाना भी नहीं देती थी। और वह छोटा सा माशूम बच्चा कुछ कर भी नहीं पाता और बस रोने लगता। फिर वहा से भाग जाता। और जब रो लेता तो सब कुछ भूल कर फिर अपनी मां के पास आता और बोलता की माँ मुझे बहुत तेज से भूख लगा है खाना दो न। जैसे ही वह ये बात बोलता उसकी सौतेली माँ मारने और गाली देनी लगती थी। और बोलती थी की अपनी माँ को तो खा गया अब क्या मुझे भी खायेगा। और उसको फिर मारने लगती थी। लेकिन उस छोटे से माशूम बच्चे को क्या पता था की उसके साथ ये सब क्या हो रहा है। और वह अपनी सौतेली माँ के हाथ से पीटा कर रोने लगता और फिर रोते रोते सो जाता। फिर धिरे धिरे वह अब बड़ा होने लगा और एक दिन वह दस साल का हो गया और जब बड़ा हुआ तो अब वह भी अपनी माँ के द्वारा किया गए अत्याचार को समझने लगा।

People Also Read…बीबी बनी भाभी

और दिन जैसे ही वह कही से घूम कर आया और अपनी सौतेली माँ से बोला की माँ मुझे भूख लगा है खाना दो। इतना बात सुन कर उसकी माँ उसे गाली देनी लगी। फिर अजु को ये सब सुन बहुत गुस्सा आया और वही पर एक डंडा रखा था उसे मार कर उनका सर फोड़ दिया और फिर घर छोड़ कर भाग गया और भागते भागते वह एक शहर में पहुंच गया। और वही बस स्टैंड के पास में बैठ कर रो रहा था। तभी वहा पर एक संजन आते है और उसको रोते हुए देखते है। तब उससे पूछते है की बेटा तुम क्यों रो रहे हो। तब अजु अपनी ऊपर बीती सारी कहानी बता देता और उसकी कहानी को सुन कर वह संजन भी रोने लगे और बोले की बेटा तुम परेशान मत हो तुम मेरे साथ चलो मै तुमको अपने घर लेके चलता हु मेरी भी कोई संतान नहीं है चलो तुम मेरे साथ मेरे घर पर रहना। तब वह अजु को अपने साथ में लेके अपने घर चले जाते है। और वहा पर वह उनके साथ में रहने लगता है। और उधर जब अजु के पिता को ये पता चलता है की उनका बेटा घर छोड़ कर कही भाग गया है। तब वह वापस घर जाते है और उसकी सौतेली माँ को बहुत मार मारते है। और कहते है की तुमने तो मेरा पूरा परिवार ही खत्म कर दिया मेरी बीबी तो पहले ही मर गई थी और एक बेटा भी था तो उसको भी तुमने घर से भगा दिए। मै तुम्हे कभी भी माफ़ नहीं करूँगा। और अपने घर से भगा देते है।

और अजु इधर अपने नए घर में ख़ुशी ख़ुशी जीवन यापन करने लगा। उसके जो नए मां पापा थे वह उसे बहुत प्यार करते थे और उसको एक बहुत ही अच्छे स्कूल में उसका नाम लिखवाया। और वह वहा पर पढ़ने लगा और जब वह दस क्लास में पढ़ रहा था उस समय एक घटना घटी जो उसके असली पिता जी थे वह भी उसी स्कूल में पढ़ाने आये। लेकिन वह अजु को पहचान नहीं रहे थे और अजु भी उनको पहचान नहीं रहा था। और जब भी वह उससे मिलते थे उनको लगता था की इस बच्चे को कही देखा है लेकिन वह कुछ कह नहीं पाते थे। फिर जैसे तैसे वह अपना पढाई पूरा किया और जब उसकी पढाई पूरी हो गई तो वह अपनी नए मां पापा से बोला की मुझे अब कोई काम करना है तो उसके मां पापा ने बोला की बेटे तुमको काम करने की क्या जरुरत है ये सब तुम्हारा ही तो है तुम बस इंजॉय करो। लेकिन अजु बोला की नहीं पापा मुझे अपने दम पर कुछ करना है। तब उसके पापा बोले की ठीक है बेटा जैसी तुम्हरी मर्जी और फिर वह अपने पापा से कुछ पैसा लेके फिर अपने शहर देवरिया में आ जाता है। और वहा पर एक मोबाइल की दुकान खोल लेता है और वही पर सामान बेचने लगता है।

एक दिन जब वह अपने दुकान पर बैठा तो वहा पर एक लड़की आई एक मोबाइल खरीदने के लिए जिसको देख कर अजु का दिल उसपे आ गया। और उसने उस लड़की से पूछा की क्या चाहिए आप को तो वह बोली की मुझे एक मोबाइल चाहिए। तब वह उसे मोबाइल दिखता है और उसको वह मोबाइल पसंद आ जाता है। तब वह पूछती है की कितने का ये मोबाइल तब वह बोलता है की ये मोबाइल बिस हजार का है। इतना सुन कर वह लड़की बोलती है की मेरे पास तो बस बारह हजार ही है। तब अजु बोलता है। की ठीक है आप ऐसे ले जाओ और बाकि का पैसा बाद में दे देना। और अपना नंबर देदो ताकि मै आप के पास कॉल कर के पैसा मांग सकू तब वह लड़की अपना नंबर और पैसा दे देती है और मोबाइल लेके चली जाती है। और फिर कुछ दिन बाद अजु उसके पास फोन करता है। और उससे बातो हो बातो में उसे प्रोपोज कर देता है। जिससे लड़की भी राजी हो जाती है। और फिर अजु पूछता है की आप का घर कहा है तब वह लड़की बताती है की मेरा गांव रुद्रपुर है। जैसे ये बात अजु सुनता है तो उसे अपनी पुरानी बाटे याद आने लगती है। लेकिन वह कुछ कहता नहीं है और फिर बात करने लगता है। और बातो ही बातो में पूछता है की क्या मुझसे शादी करोगी। जिससे लड़की भी रेड्डी हो जाती है। तब वह अपने घर वालो से सारी बात बताता है और उसकी शादी उस लड़की से तय हो जाती है। और फिर शादी भी जाती है।

People Also Read…साधु और किसान

फिर एक दिन वह अपने ससुराल में जाता है अपनी बीबी के घर तो जैसे ही वह रास्ते में जा रहा होता है तो देखता है की एक बूढ़ी औरत वही चौराहे पर भीख मांग रही थी। और अजु उसको देखता है तो उसे पहचान जाता है और बोलता है की ये तो मेरी सौतेली माँ है जिसको मार कर मै घर से भाग गया था। और फिर वही पर गाड़ी से निचे उतर जाता है और उसी बूढ़ी औरत के पास जाके बैठ जाता है और सारी बात बताता है की मै आप का अजु हु जिसको आप बचपन में बहुत मारती पीटती थी और खाना भी नहीं देती थी खाने के लिए। और देखिये मै किस हाल में हु और आप भीख मांग रही है। अजु की बात को सुन कर वह औरत रोने लगती है कहती है की मुझे माफ़ कर दो बेटा तुम्हारे चले जाने के बाद तुम्हारे पिता जी मुझको घर से भगा दिया और मै तभी से भीख मांग कर खाती हु। मुझे मेरे किये का सजा मुझे मिल गया। तुम मुझे माफ़ कर दो। तब अजु बोलता है की पापा कहा है। तब वह औरत बताती है की बेटा वह किसी शहर चले गए थे तुमको ढूढते ढूढते और फिर वहा से कभी वापस आये ही नहीं। फिर उसके बाद अजु अपनी माँ को लेके अपने पुराने घर पर जाता है और फिर वही पर अपने नई और पुरानी माँ और पापा और अपनी बीबी के साथ रहने लगता है। किसी ने सच ही कहा की जैसा करोगे वैसा इसी जमीन पर ही भुगतना पड़ेगा।

लेखक:- अर्जुन आइना

Read Also…

4 thoughts on “सौतेली माँ और बेटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *