सच्चा प्यार
Sachcha Pyar
एक लड़का था उसका नाम अजय था जहा अजय का घर था उसी के घर के बगल में उसकी प्रेमिका का घर था और उसकी प्रेमिका का नाम था रानी अब देखिये आगे क्या होता है…………………
अजय अपने काम में हमेशा बिजी रहता था उसकी काम को देख देख कर उसकी प्रेमिका उससे प्यार करने लगी रानी उसे बहुत चाहती थी | उसको अपना बनाना चाहती थी लेकिन अजय को कुछ पता नहीं था की रानी उससे प्यार करती है अजय जब अपने अपने काम से घर आता और थक जाता था तो उसकी माँ कभी कभी उसकी सर को दबा देती थी
एक दिन सबेरे ही अजय कही जा रहा था तभी वहां पर रानी उसे आगे से घेर ली और बोली की तुम कहा जा रहे हो तब अजय ने बताया की मै बाजार जा रहा हु रानी बोली एक चीज लाना है ला दोगे तब अजय बोला क्यों नहीं बताओ क्या चीज लेके आना है रानी ने कहा मेरे लिए एक गुलाब का फूल लेते आना| अजय कुछ समझा नहीं उसने कहा गुलाब तुम गुलाब का क्या करोगी रानी में जोर से कहा लेके आना तब बताऊंगी उसके बाद रानी अपने घर चली गई
अजय गया बाजार में घर के लिए सब्जिया ख़रीदा और अपने लिए पेन,कॉपी, किताब और भी कुछ सामान ख़रीदा और लेके घर चला आया| लेकिन वह गुलाब का फूल नहीं लाया था रानी को जब पता चला की अजय बाजार कर के घर आ गया है तब वह तुरंत दौड़ कर उसके घर गयी और पूछने लगी की गुलाब का फूल लाये , गुलाब का फूल लाये | अजय को तब याद आया तो बोला ओह मै तो भूल ही गया अब क्या करु तब तानी ने उसे बहुत डाटा और बोला कल तुम गुलाब का फूल लेकर जरूर आना नहीं तो मै तुम्हे मारूंगी अब इस तरह हसी मजाक करते हुए २ साल बीत गए लेकिन दो साल में भी अजय गुलाब का फूल नहीं ला पाया था |
People Also Read…पुजारी बना गैंगस्टर
क्यों की जब वो जाता था तो उसको याद रहता था और जब बाजार से वापस आता था तो वो भूल जाता था इसी तरह दिन बीत रहे थे लेकिन रानी को चैन नहीं आ रहा था एक दिन जबरजस्ती कह कर गुलाब का फूल मगाई और ले जाकर अजय को दे दी बस क्या था अजय भी उसको चाहने लगा था और उसे जाकर कहना चाहता था लेकिन रानी ने खुद उसे गुलाब का फूल देके उसे प्रोपोज़ कर दिया जिससे अजय का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह बहुत ज्यादा खुश था क्यों की उसका प्यार उसे मिल रहा था |
अजय रानी से बहुत ज्यादा प्यार करने लगा था उसके साथ वो हर एक सपना पूरा करना चाहता था और उसको बहुत सारा गिफ्ट देता उससे रोज मिलता उसको घुमाने ले जाता कभी किसी जगह तो कभी किसी शॉपिंग मॉल में उसको कपडे खरीद कर देता था जिससे रानी को अब अपने आप पर बहुत नाज होने लगा था की अजय मेरे लिए कुछ भी कर सकता है | क्यों की अजय मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करता है और दोनों ख़ुशी ख़ुशी जिंदगी जी रहे थे लेकिन भगवान को ये ख़ुशी देखी नहीं गयी
कुछ दिन बाद जब अजय ने रानी के नंबर पर कॉल किया तो उसका नंबर बिजी बता रहा था तो अजय को थोड़ा सक हुआ की क्या बात है आज तक तो उसका नंबर कभी बिजी नहीं बताता था तो आज उसका नंबर बिजी क्यों बता रहा है फिर सोचा की किसी सहेली या उसके रिश्तेदार का फ़ोन होगा और वह अपने काम में लग गया लगभग १ घंटे बाद जब वो अपना काम ख़त्म कर के फ्री हुआ तो सोचा चलो फिर एक बार कॉल करते है शायद अब फ़ोन लग जाये लेकिन जब अजय दुबारा कॉल करता है तब भी उसका फ़ोन बिजी ही बता रहा था अब तो अजय को और ज्यादा सक होने लगा |
फिर कुछ घंटे के बाद अजय के फ़ोन का रिंग बजता है तो अजय देखता है की रानी का कॉल आया रहा है तब अजय जल्दी से कॉल उठता है और बोलता है हेलो फिर रानी बोलती है हेलो तब अजय पूछता है की अभी तक कहा बिजी थी तो रानी बहाने बनाने लगाती है की सहेली का फ़ोन था और अजय को विश्वास दिला देती है की उसकी सहेली का ही फ़ोन था तब जाके अजय के दिल को थोड़ा शांति मिलता है और अजय बोलता है की मै तुमसे बहुत प्यार करता हु तो याद रखना की हम दोनों के बीच में कोई ना आये नहीं तो मै जी नहीं पाउँगा तुम्हारे बिना | रानी ये सब बात सुन कर एकदम डर जाती है क्यों की उसको पता था की वो किसी और से बात कर रही थी उसने अजय से झूठ बोला है उसके बाद दोनों में बात होने लगी फिर ऐसा ही कुछ दिन तक चलता रहा |
फिर एक दिन अचानक अजय रानी के पास कॉल करता है और फिर उस दिन भी रानी का नंबर बिजी बताता है तब अजय को पूरा यकीन हो गया की रानी उसको धोखा दे रही है और कुछ तो छुपा रही है और अजय उसके नंबर पर बार बार कॉल करने लगा लेकिन रानी उसका कॉल नहीं उठाती है जिससे अजय को बहुत गुस्सा आता है रानी के ऊपर लेकिन कुछ बोलता नहीं है और फ़ोन रख कर बाजार चला जाता है और लगभग ३ घंटे बाद वापस आता है बाजार से और फिर कॉल करता है तो अभी भी उसका नंबर बिजी ही बता रहा था तो अजय को बहुत दुख होता है और वो फ़ोन रख कर सो जाता है
People Also Read..सौतेली माँ और बेटा
फिर कुछ घंटे बाद रानी का कॉल आये तो अजय ने उसका कॉल काट दिया तो रानी उसके पास कई बार कॉल करती है तब जाके अजय कॉल उठाता है और उससे पूछता है की कहा बिजी थी तो रानी फिर से बहाना बनाने की कोशिश कराती है लेकिन अजय उसको कसम देता है की सही सही बताओ तुमको मेरी कसम किस्से बात कर रही थी तब जाके रानी उससे बताती है की उसकी शादी तय हो गई है और उसके होने वाले पति का कॉल आया था यह बात सुन कर अजय रोने लगता है और रोते हुए बोलता है की रानी मै तुम्हारे बिना नहीं जी पाऊंगा तुमने मुझसे पहले क्यों नहीं बताया की तुम्हारी शादी तय हो गई है मुझे इतनी बड़ी बात तुमने कैसे छुपा लिया |
अजय को रोते देख रानी भी रोने लगी और बोली की मै तुमसे बहुत प्यार करती हु मै नहीं चाहती थी तुमको पता चले और तुम रोने लगो मै तुमसे ये सब बात मिल कर बताने वाली थी लेकिन तुमने मुझे कसम दे दिया तो मुझे बताना पड़ा फिर अजय गुस्से में बोलता है की अगर तुमने मेरे सिवा किसी और से शादी की मै उसी दिन दिन इस दुनिया को छोड़ कर चला जाऊंगा और याद रखना जिस दिन तुम्हारी डोली उठेगी उसी दिन मेरा जनाजा भी उठेगा ये सब बात सुन कर रानी रोने लगाती है और उसको समझाने की कोशिश करने लगाती है लेकिन अजय कुछ सुनाने के लिए रेड्डी नहीं था |
फिर कुछ दिन बाद रानी की बारात रानी के दरवाजे पर आती है सब लोग खुशियाँ माना रहे होता है DJ पर गाना बज रहा था रानी को दुलहन के भेष में सजाया जा रहा था सब लोग दूल्हे के साथ फोटो ले रहे थे और उधर अजय दारू पीके अपने घर में बैठा था और रानी के पास कॉल किये जा रहा था लेकिन रानी कॉल नहीं उठा रही थी अजय ने बहुत बार फ़ोन किया जब रानी लास्ट तक फ़ोन नहीं उठाई तो तो अजय ने उसको एक एक sms किया जिसमे लिखा था की शादी मुबारक हो और खुश रहना अपने पति के साथ क्यों की मै तो अब इस दुनिया को छोड़ कर जा रहा हु रानी एक वादा करो की अगले जन्म में तुम मुझको नहीं मिलोगी इतना sms में लिख के भेज दिया और और फिर वह इस दुनिया को छोड़ कर चला गया
लेखक:–अर्जुन आईना
Read Also….
Sachcha Pyar Sachcha Pyar Sachcha PyarSachcha PyarSachcha PyarSachcha Pyar Sachcha Pyar Sachcha Pyar Sachcha Pyar Sachcha Pyar Sachcha Pyar Sachcha Pyar Sachcha Pyar Sachcha Pyar Sachcha Pyar Sachcha Pyar Sachcha PyarSachcha Pyar
7 thoughts on “सच्चा प्यार”